Jabalpur News: आनॅलाइन गणित पढ़ाते-पढ़ाते पटना के टीचर ने जबलपुर की युवती को फंसाया प्रेमजाल में, फिर होटल में बुला लूट ली अस्मत
Jabalpur News: While teaching online mathematics, a teacher from Patna trapped a girl from Jabalpur in a love trap, then called her to a hotel and raped her

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बिहार के पटना में रहने वाले एक आनॅलाइन टीचर ने प्रेमजाल में फंसाकर एमपी के जबलपुर में रहने वाली युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया।युवती ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में दी। जिस पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस की टीम जल्द ही आरोपी टीचर को पकडऩे के लिए पटना जाएगी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि जबलपुर में रहने वाली युवती ( उम्र 27 वर्ष) करीब तीन साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। गणित विषय में कमजोर होने के कारण उसने इंस्टाग्राम में क्लास सर्च की। इस दौरान पटना (बिहार) के विकास सर की क्लास की जानकारी लगी। युवती ने टीचर का वीडियो देखा, जिसमें सरल तरीके से सवालों को हल करने की जानकारी दी जा रही थी।
जिसके बाद युवती ने विकास से फोन पर संपर्क किया और क्लास ज्वाइन कर ली। दो साल तक पीडि़ता लगातार ऑनलाइन क्लास अटेंड करते हुए वीडियो देखकर गणित सीख रही थी। क्लास के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। फिर व्हाट्सएप चेटिंग होने लगी, पढ़ाई की बात करते हुए युवती की टीचर विकास से अच्छी दोस्ती हो गई।
दोनों क्लास के बाद भी अक्सर मोबाइल पर चेट या फिर बात करते थे। दो साल तक फोन पर बात करने के दौरान विकास ने युवती से जबलपुर आने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद मार्च में टीचर विकास पटना से जबलपुर और रेलवे स्टेशन के पास ही एक होटल में रुक गया। खबर मिलते ही युवती भी विकास से मिलने के लिए होटल पहुंच गई।
जहां पर विकास ने बातचीत के दौरान युवती के साथ रेप किया। इस दौरान विकास ने स्वयं को कुंवारा बताते हुए कहा कि जल्द ही शादी कर लेगा। दो-तीन दिन तक विकास जबलपुर में रुका रहा इस दौरान वह युवती से मिलता रहा। जबलपुर से पटना पहुंचने के पाद विकास कुमार ने क्लास में युवती को इग्नोर करना शुरू कर दिया।
युवती विकास को फोन करके शादी के लिए चर्चा करती तो वह कोई न कोई बहाना करते हुए टाल देता था। युवती ने जब दबाव बनाना शुरु किया तो धमकी दी कि घर का पता मालूम है पूरे घर को जान से मार देगें। टीचर विकास द्वारा धमकी दिए जाने से व्यथित युवती ने मां को घटनाक्रम की जानकारी दी, इसके बाद थाना सिविल लाइन पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर विकास कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस की एक टीम जल्द ही आरोपी विकास को पकडऩे के लिए पटना रवाना होगी।